सेवा भारती एंव लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया नि‌शुल्क चिकित्सा शिविर

*कोरोना महामारी के चलते सभी समाज सेवा तथा जरूरतबंद लोगों की सहायता हेतु आगे आये-प्रवीर *लघु-उद्योग भारती केवल उधोगो के हित के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी सदैव तत्पर-अनुपम गुप्ता

सहारनपुर- सेवा भारती एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में मां जगदम्बा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा जानकी भवन तोता चौक-परशुराम चौक पर एक नि: शुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया
मेडिकल कैम्प मे लगभग दो सौ लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरित की गई।
आज जानकी भवन तोता चौक पर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का शुभारंभ सेवा भारती के विभाग प्रचारक प्रवीर,राकेश वीर,लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता,अमर गुप्ता,पंकज गर्ग राजीव अग्रवाल,विपिन अग्रवाल,दिलीप चुग,सृविष्ट गुप्ता,डॉ नीलू राणा,डॉ ब्रिजेश व डॉ दीपक बंसल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया मेडिकल कैम्प में उपस्थित लघु उद्योग भारती व सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक प्रवीर ने कहा कि हम सब भारतीयों का यह कर्तव्य है कि इस महामारी में नि:स्वार्थ भाव में समाज सेवा के लिए आगे आए व जरूरतबंदो व्यक्तियों तक यथा संभव सहायता पहुचाएं।लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने कहा कि लघु उद्योग भारती केवल उधोगो के हित के साथ-साथ समाज सेवा में भी सदैव तत्पर रहने वाला संगठन है,जो समय समय समाज हित के कार्य करता है
जिला उद्योग केंद्र प्रभारी विपुल गर्ग व अंकित कंसल ने कहा कि लघु उद्योग भारती पूरे जिले में उधोगों की सहायता से शीघ्र ही वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम व योग दिवस पर सभी विद्यालयों को आनलाइन जोड़ कर योग कार्यक्रम संचालित करेगा
आज के शिविर में मां जगदम्बा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ अशुंल दादर डा ब्रिजेश कुमार व डॉ नीलू राणा डॉ फरमान व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक बंसल ने शिविर में आएं मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की इस अवसर पर दिनेश महेश्वरी,शौर्य जैन, वरुण अग्रवाल,नवीन सिघंल, राजेश गुप्ता, नितिन सिघंल, विपिन जैन,संजय शर्मा,आलोक गर्ग, मनोज शर्मा,मृगांक मित्तल, विपुल नामदेव, सुभाष वर्मा, विरेन्द्र, सतीश , ललित भटनागर उज्जवल मित्तल, पौरूष व राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।