सूदखोर ने महिला पर किया हमला, डीआईजी से मिलकर की शिकायत

बरेली। शहर के थाना बारादरी में ऑपरेशन मुक्ति के तहत उत्तर प्रदेश साहूकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज होने से नाराज सूदखोर सोमपाल पटेल ने एक महिला के घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपी ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। पीड़ित महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता को पीट दिया। पीड़िता महिला ने डीआईजी से शिकायत की है। महिला की शिकायत पर डीआईजी ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। बुधवार को सूदखोर से परेशान पीड़ित महिला ने डीआईजी के सामने पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई। डीआईजी ने शिकायत पर तुरंत अभियान के नोडल अधिकारी ट्रेनी सीओ हेमंत कुमार के पास पीड़िता को भेजते हुए आरोपी के खिलाफ फिर से मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। आपको बताते चलें कि थाना बारादरी क्षेत्र के कुसुम नगर निवासी नीलम पांडे बुटीक का काम करती है। उनके ही पड़ोस में रहने वाले सोमपाल व उनकी पत्नी गायत्री ब्याज पर सूदखोरी का काम करते है। पीड़िता नीलम ने उससे कुछ रुपए ब्याज पर उधार में लिए थे। पीड़िता का कहना है कि उसने एक चैक गारंटी के तौर पर सूदखोर को दिया था। उस समय सूदखोर सोमपाल ने कहा था कि जब रुपए पूरे वापस हो जाएंगे तो वह चेक वापस कर देगा। आरोप है कि पीड़ित महिला ने ब्याज सहित 185000 हजार रुपये वापस कर दिया लेकिन बावजूद इसके सूदखोर ने चेक वापस नहीं किया। रुपए चुकता करने के बाद भी अधिक रुपए की मांग करने लगा। सूदखोर चेक वापस करने के तीन लाख रुपये और मांग रहा था। विरोध करने पर उसने मारपीट की जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन सूदखोर अब मुकदमा वापस का दबाव बना रहा है और दोबारा उसने घर में घुसकर मारपीट की तो पीड़ित महिला ने बुधवार को डीआईजी से मिलकर शिकायत की। शिकायत पर डीआईजी ने फिर से मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।