सुभाषनगर पुलिया पर जाम लगने की वजह से रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही बाइके

बरेली। सुभाषनगर पुलिया पर जाम लगने की वजह से लगभग वहां अक्सर कई घंटों तक आवागमन ठप रहता है। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों की रेल की पटरी क्रॉस करके अपने वाहन निकालने पड़ते है। यह जोखिम लोग केवल चौपुला पुल के निर्माण में हो रही देरी की वजह से उठा रहे है। निर्माण शुरू हुए 2 साल का समय बीत जाने के बाद चौपुला पुल के निर्माण में तेजी लाने की मंशा से वहां से आवागमन बंद करा दिया गया है। जिससे ट्रैफिक को गलियों में से गुजारा जा रहा है। ट्रैफिक लोड ज्यादा होने पर इन गलियों में भी जाम लग रहे है। यही हाल सुभाषनगर पुलिया का भी है। सुभाष नगर पुलिया की लंबाई जायदा है वहीं इस सकरी पुलिया में लगे जाम में फस जाने के कारण लोगों को दम घुटने लगता है। सोमवार से चौपुला पर आवागमन बंद कराया गया था। इससे पहले रविवार को हुए ट्रायल ने भी लोगों का पसीना निकाल दिया था। सोमवार को अभी अफरा तफरी मची रही। मंगलवार व बुधवार को सुबह 11 बजे सुभाषनगर पुलिया पर जाम लग गया जो लगभग एक बजे तक खुल सका। इस दौरान अधिकांश दोपहिया वाहन चालक प्लेटफार्म संख्या छह से प्लेटफार्म संख्या एक पर पटरी क्रॉस करके अपने-अपने अपने वाहन निकालते रहे। इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी तो वह भी अनदेखी कर गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।