सूजी व आटे से बनाई 15 फिट श्रीराम की तस्वीर को देखने दूर -दूर से आ रहे कला प्रेमी

बरेली। बरेली कॉलेज में एमए के छात्र-छात्राओं ने दो दिन की कड़ी मेहनत कर 15 फिट लंबी श्रीराम की रंगोली धरातल पर बनाकर पूरे रुहेलखंड को हैरान कर दिया। पहले तो किसी को इस पर यकिन नही आ रहा था कि छात्र-छात्राओं का एक समूह दो दिन मे हाथों से थ्री डी रंगोली तैयार कर सकता है। कॉलेज में राज्य कला अकादमी की ओर से तीन दिवसीय प्रदर्शनी मे इस रंगोली को स्थान मिला। जिसे देखने के लिए अभी भी दूर दूर से कला प्रेमी आ रहे है। इस रंगोली को बरेली कॉलेज के एमए प्रथम वर्ष की अंशिका अग्रवाल , वारणी शुक्ला जितेंद्र कुमार और हर्षिता वर्मा ने इस रंगोली को बनाया। यह रंगोली शिक्षकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। पेंटिंग के सामने तमाम छात्र छात्राओं और शिक्षक भी सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाए। इस दौरान प्रतिभाग करने वाले वह सर्वश्रेष्ठ कलाकृति बनाने वाले छात्र छात्राओं को कलाकारों कॉलेज की ओर से जल्द ही समारोह का आयोजन कर सम्मानित भी किया जाएगा। विभाग की एचओडी डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि कॉलेज को उम्मीद नही थी कि कॉलेज की धरा पर छात्र-छात्रा इतनी सुंदर रंगोली बना पाएंगे। जिसे दूर दूर से देखने के लिए कला प्रेमी आएंगे। इसलिए इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ललित कला एकादमी की ओर से सम्मानित करते हुए प्लेटफार्म भी मुहिया कराया जाएगा। इनकी इस कलाकृति को देखने के दौरान डॉ कमल सक्सेना, डॉ.श्याम पाल मौर्य, डा. राजेंद्र सिंह, डा. बीनम सक्सेना, डा. चारु मेहरोत्रा , डा.पवन सिंह, डा.ममता सिंह, डा. अंजू महाजन, डा. उमेश सक्सेना, डॉ इंदीवर सिंह चौहान, डॉ टीएस चौहान, फोटोग्राफी विभाग के एचओडी डॉ महेश जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।