शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाकर पुलिस को दे सहयोग-एसपी देहात

दुनका, बरेली। दुनका मे होली, शब्बे बरात और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद और सीओ मीरगंज रामानन्द राय की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक की। दोनों समुदायो के प्रमुख क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अग्रवाल ने कहा कि होली मिल-जुलकर मनायें। किसी पर जबरन रंग न डालें। सूखे रंगों जैसे अबीर-गुलाल का प्रयोग करें। कुछ शरारती तत्व बेबजह उत्पात करते हैं, उनकी सूचना समय पर पुलिस को दें, सख्त कार्रवाई होगी। जोश में होश नहीं खोना चाहिए। मुस्लिमों से कहा दीन के लिए नमाज जरूरी है लेकिन इन्सानियत उससे भी जरूरी है। पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता होली पर लगने की उम्मीद है। कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को बहकाते हुए कच्ची शराब पिलाएंगे जो जहरीली होने पर जान भी ले सकती है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है। गोपनीय सूचना पुलिस को जरूर दें। सभी त्योहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने मे मदद करें। उन्होंने शेरो-शायरी करते हुए जन समुदाय की वाहवाही बटोरी। प्रभारी थानाध्यक्ष महीपाल सिंह यादव, दुनका चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने सभी से त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर देशपाल मौर्य, अनिल गंगवार, मुन्नु गंगवार, भरत शर्मा, राजेन्द्र कुमार, मेवाराम गुप्ता, मुस्तफा बेग, फजील सेठ, कमाल उद्दीन, प्रेमनारायण राठौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।