सुपारी लेकर हत्या करने आये दो शूटर गिरफ्तार : दो देसी तमंचे भी हुए बरामद

रुड़की/हरिद्वार – मंगलौर पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने आये दो शूटर को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए है पकड़े गए दोनो शूटरों ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद कलीम नाम के शख्स ने उन्हें मंगलौर निवासी डॉ अमजद और रायवाला निवासी रमेश जोशी की हत्या करने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी जिसमे से तीस हजार रुपये एडवांस भी मिल चुका है

गिरफ्तार हुए शूटरों के नाम पुरुषोत्तम झा और प्रदीप है जो उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले है पुलिस का कहना है की मुखबिर की सूचना पर उन्हें पहले शूटरों के द्वारा हत्या की योजना बनाने की जानकारी मिल गई थी जिसके बाद पुलिस ने दोनी शूटरों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था आज पुलिस को सूचना मिली कि दोनों शूटर गंगनहर पटरी पर गांव तांसिपुर की ओर से आ रहे है सूचना मिलते ही पुलिस की टीम नहर पटरी पहुंची और दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में शूटरों ने पुलिस को बताया कि वो डॉ अमजद की हत्या करने के लिए जा रहे थे पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।