सीनियर एसई घर पर चला रहे थे रेलवे का जेनरेटर, गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरेली। रेलवे सुरक्षा बल की अपराध अनुंसंधान शाखा (सीआइबी) ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की आधी रात में इज्जतनगर रेल मंडल मे बरेली सिटी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तारकेश्वर पाल के घर छापामारी की। जिसमें रेलवे का छोटा जनरेटर प्रयोग करते हुए पाए गये। हनुमंत सिटी में उनके आवास पर यह जनरेटर मिला। आरपीएफ ने सीनियर एसई को गिरफ्तार कर लिया। बरेली सिटी आरपीएफ सिटी ने मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने शनिवार को पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरपीएफ की सीआईडी को सूचना मिली थी कि बरेली सिटी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तारकेश्वर पाल रेलवे की संपत्ति का इस्तेमाल अपने निजी कार्यों में करते हैं। स्टेशन पर लगे जेनरेटर को भी यहां से हटवाकर उन्हें वीरसावरकर नगर के पास हनुमंत सिटी में निर्माणाधीन आवास में किया जा रहा है। सीआइबी बरेली सिटी के एसएसई की लगातार रेकी कर रही थी। सूचनाओं को एकत्रित कर सीआइबी के उप निरीक्षक जयपाल सिंह व बृजमोहन शर्मा ने शुक्रवार की रात तारकेश्वर के आवास पर छापा मारा। रेल का जनरेटर बिल्डिंग कार्यों में प्रयोग किया जा रहा था। जेनरेटर समेत सीआइबी उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर बरेली सिटी ले आयी। जहां उनके खिलाफ रेलवे की संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज कर शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने सीनियर एसई को जेल भेज दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।