अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम से उलझे व्यापारी, पुलिस ने भांजी लाठियां

बरेली। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चला रही है। जिसको लेकर शनिवार को टीम ने कोतवाली से यह अभियान शुरू किया। टीम के पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम ने शनिवार को अयूब खां चौराहा से कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। लोग खुद ही टीम के पहुंचने से पहले अपना सामान हटाने लगे। अतिक्रमण हटाने को पहुंची टीम ने व्यापारियों द्वारा लगाए गए अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान गोल मार्केट के दुकानदारों ने निजी भूमि पर टीम द्वारा सामान जब्त करने पर हंगामा शुरू कर दिया। टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से बात की। जिसको लेकर व्यापारियोंं और पुलिस के बीच तनाव हो गया। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठियांं चला दी। इधर खासी संख्या में लोग नगर निगम कार्यालय की ओर चले गए। गौरतलब है कि मेयर ने व्यापारियों से शनिवार से सख्ती से अतिक्रमण अभियान चलाने की बात कही थी। जिसके बाद कुतुबखाने रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस बीच बाजार में ऐसा नजारा नजारा नजर आ रहा था जैसे कर्फ्यू लग गया है। कई दुकानदारों ने तो दुकानों में ताले लटका दिए। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। अगर कोई व्यक्ति अयूब खां चौराहे से कुतुबखाना बाजार तक जाता है तो वह जाम में फंस कर रह जाता है। इसका प्रमुख कारण सड़क पर व्यापारियों का अतिक्रमण माना जा रहा है।अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने सामान जब्त कर लिया। कुतुबखाने रोड पर व्यापारियों के उलझने के बाद सड़क पर सन्नाटा फैल गया। बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण प्रभारी ललितेश सक्सेना के नेतृत्व में चलाया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।