अनियंत्रित गन्ने से भरे ट्रॉले ने क्रॉसिंग का तोड़ा बूम, कई घंटे लगा जाम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। धनेटा रेलवे क्रासिंग के बूम को बेकाबू गन्ने से भरे ट्रॉले ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे यात्री और बाहन चालक हलकान हो गए। गेटमैन की सूचना पर रेलवे पुलिस ने ट्रॉले को अपने कब्जे में ले लिया। एक्सपर्ट की टीम ने करीब 4 घंटे के बाद बूम बदला तो यातायात शुरू हुआ। इस दौरान ट्रेनों को रोककर कासन पर गुजारा गया। धनेटा रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे शीशगढ़ की ओर से आने वाले अनियंत्रित गन्ने के लदे ट्राले की टक्कर से बूम टूटने के कारण फाटक के दोनों ओर बाहनो की लंबी लंबी कतारें लग गयी। गेट मेन बिनोद कुमार की सूचना पर सीआरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉले को कब्जे में ले लिया। सूचना पर एक घंटे के बाद पहुंची एक्सपर्ट की टीम ने फाटक के बूम को बदलकर यातायात करीब चार घंटे के बाद शुरू करा दिया। काफी समय तक एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय भी जाम में फंसी रही। करीब चार घंटे इसके बाद रेल आवागमन सुचारू हो गया किन्तु धनेटा-शीशगढ़ मार्ग धनेटा फाटक पर शीशगढ़ को जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। एक्सपर्ट की टीम ने फाटक के बूम को बदला तो यातायात सुचारू रूप से चल सका। तब कही जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ट्रेनों को रोककर कासन पर गुजारा गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।