सीओ ने की अमन शांति की बैठक कहा कुर्बानी करते समय गैर मुस्लिमों की भावनाओ को आहत न होने दे

बिजनौर/शेरकोट – थाना में अमन शांति की मीटिंग की गयी जिसमे शांति समिति के सदस्यों सहित कई गढ़ मान्य व्यक्ति मौजूद रहे चंद दिनों बाद आने वाले ईद उल अजहा के त्योहार के मोके प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी न करने व जिन जगह कुर्बानी नही होती वहा कुर्बानी न करने की अपील करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व आसपास के हालात को ध्यान मे रखते हुए कोई ऐसा काम ना करे जिस से आप ( मुस्लमान ) को परेशानी का सामना करना पङे उन्होने कहा कि देश मे गाय हिन्दुओ की आस्था का प्रतीक हे ओर ऊंट को वन्य जीव का दर्जा मिला हुआ इसलिये किसी भी

प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी ना करे ओर ना करने दे जिस जगह ग्राम या शहर मे कुर्बानी नही होती वह लोग वहा कुर्बानी ना कर अपने जानवर की कुर्बानी ऐसी जगह ले जाकर करे जहा कुर्बानी होती हो ओर उस के बाद गोस्त को पुरा ढक कर ले जाये ताकि किसी गेर मुस्लिम भाई की भावना को ठैस ना पहुँचे सफाई व्यवस्था का पुरा ख्याल रखे ओर अपने आसपास गंदगी ना होने दे उन्होंने नगर पालिका अधिशाशी अधिकारियो व ग्राम प्रधानो से मांग करते हुए कहा कि ईद उल अजहा के मोके पर शहरो व ग्रामो मे साफ सफाई व जल व्यवस्थ दुरुस्त की जाये ताकि मुस्लमान साफ सफाई के साथ अपना त्यौहार मना सकें वही उन्हे मुस्लमानो से अह्वान किया कि मुस्लमान अपने अखलाक ओर किरदार ( चरित्र ) का नमूना पेश करे ओर प्यार मोहब्बत सब्र व सुकून से इन हालातो का सामना करते हुए अपना त्यौहार खुशी के साथ मनाये।

– अमित कुमार रवि शेरकोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।