सीएमओ बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का करेंगे प्रयास

बरेली। पिछला साल 2020 बहुत कुछ सिखा गया। स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए। चिकित्सकों ने कई नए अनुभव भी लिए। अब 2021 में चिकित्सा क्षेत्र में शुरुआत करने की। यहां काम करने की चुनौतियां बड़ी हैं लेकिन अनुभवों के आधार पर आगे बढ़ते रहना है। नव वर्ष के प्रथम दिन से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का कार्य शुरू कर दिया है। बीमारी को पहले से रोकने के लिए रणनीति बनाई गई है। जिसमें आशा, संगिनी और एएनएम ग्रामीण क्षेत्र मे घर घर पहुंचेगी। यह बातें बरेली के नए सीएमओ डॉ सुधीर कुमार गर्ग ने कही। उन्होंने 2021 में अपनी कार योजना को बताया। कहा कि सीमित संसाधनों में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़े बदलाव करने की योजना है। उन्होंने बताया कि मुझे नई जिम्मेदारी मिली है लेकिन यह जगह मेरे लिए नई नहीं है। यही से करियर की शुरुआत की है। इसलिए कार्य करने में अधिक दिक्कत नहीं होगी। साथ ही प्रयास रहेगा कि जिले मे मौत का कारण इलाज न मिलने का न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। सभी को योजनाओं का सुविधाओं का लाभ मिल सके। साथ ही कोरोना संक्रमण का बचाव सतर्कता है। लेकिन सैंपलिंग का कार्य चलता रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने का लक्ष्य है। कोरोना की वैक्सीनेशन के लिए पहले चरण की पूरी तैयारी है। 27 हजार कर्मियों का डाटा फीड किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग और स्थान चुनने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी कर ली गई है। जिला अस्पताल में उच्च अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर शासन के अनुरूप कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।