सार्वजनिक शौचालय निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध: गांव के पास आबादी में बनवाने की मांग

सीतापुर- जहां सरकार द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे हैं। वही जनपद सीतापुर के विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत डिगुरापुर के मजरा जलुहापुर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराए जाने हेतु लेखपाल के द्वारा पैमाइश की गई है।जो गांव से काफी दूर होने के चलते गांव वासियों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण गांव के पास गाटा संख्या 108 में बनवाए जाने की मांग किया है। वही प्रधान व सचिव के द्वारा मनमानी कर के गांव से काफी दूरी पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है।जहां आने जाने वाली महिलाओं के साथ यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा। जब गांव से सटी आबादी के पास ही सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु जगह उपलब्ध है तो गांव से दूरी पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण का क्या आवश्यकता है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई है कि गांव से सटी जमीन पर शौचालय निर्माण कराने की मांग किया है। अब देखना यह है कि ग्रामीणों की सुविधा अनुसार शौचालय निर्माण कराया जाएगा या फिर प्रधान व सचिव की मनमानी के तहत गांव से दूरी पर शौचालय निर्माण होगा।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।