सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन सामूहिक विवाह का आयोजन

पूँछ (झांसी) समीपस्थ ग्राम फतेहपुर स्टेट में आज बड़ी मातन के मंदिर पर तीन जोड़ो को विवाह के मधुर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत हुईl ग्राम फतेहपुर स्टेट में पिछले सात दिनों से वेदाचार्य प वेदप्रकाश पटेरिया द्वारा केई विविध कार्य क्रम किये गएl जिनमे शिवार्चन दुर्गा सपसती सहित केई पाठ व यज्ञ आदि बिधि वत सम्पन्न किये गए धार्मिक कार्यक्रमो के अंतिम दिवस कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह परिहार द्वारा तीन वर एवं बधुओं का सामूहिक विवाह संपन्न किया गयाl पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम में ग्राम बरोदा इसकिल व ककोरा लहार से आयी बारातो का भव्य स्वागत संयोजक सज्जन सिंह परिहार द्वारा बारात के टीका के वाद अन्य वैवाहिक कार्य क्रम सम्पन्न किये गएl आयोजक द्वारा विवाह बंधन में बंधे जोड़ो को पलँग सेफ सन्दूक कूलर वर्तन टंकी समेत अन्य ग्रस्ति से सम्बन्धी अन्य बस्तुएं व समान भेंट किया गयाl इस दौरान मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह परिहार लोकेन्द्रसिंह अवधेश लल्ला रघुनाथ गोविंद सिंह रविन्द्रपाल सिंह श्रीराम पाल किशनपाल धर्मेन्द्र सिंह लाल जी संतराम घनस्याम भगत काशी प्रशाद मलखान सिंह फूल सिंह हरि सिंह गजेंद्र सिंह ज्ञापाल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।