सांसद ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों ने की पुल की मांग

वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विस क्षेत्र के भई ग्राम सभा में सांसद मछली शहर रामचरित्र निषाद द्वारा सोमवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्ज़नो ग्रामीणों ने विकास संबंधी पत्रक दिया। इस दौरान सांसद ने जन समस्याओं को निस्तारण के पिंडरा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह एवं बीडीओ आशाराम वर्मा के साथ सुना एवं मौके पर कई मामलों का निस्तारण करते हुए भविष्य में इसी तरह के जन चौपाल का आयोजन करने के लिए कहा।इस दो दर्जन ग्रामीणों ने पेंशन, आवास, हैण्डपम्प व रास्ते के लिए पत्रक सौपा। जन चौपाल के दौरान भई व छताव ग्राम सभा को जोड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा नाद नदी पुल बनाने की मांग की।इस दौरान सांसद ने पीडब्ल्यूडी द्वारा नाद नदी पर पुल का कार्य कराने का आश्वासन दिया।जन चौपाल के दौरान मंडल अध्यक्ष मोहित गुप्ता, आरके विश्वकर्मा , इंद्रेश पाठक, विकास सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ विजय चंद पटेल, मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत,रतन सिंह, सरमेश सिंह,ग्राम प्रधान बबलेश सिंह, सुधीर सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।