सहारनपुर की खनन दोहन छवि में अभूतपूर्व सुधार हेतु डीएम को प्रदान किया सम्मान-पत्र

सहारनपुर- जनपद में अवैध खनन की बदनामी से पीछा छुडाने एवं अवैध खनन और दोहन से साम्राज्य स्थापित करने वालो पर कानूनी चाबुक चलाने और वैध खनन को ही होने देने के लिए डीएम सहारनपुर अखिलेश सिंह द्वारा खनन के वैध कारोबारियों के साथ जिस तरह खनन के अवैध धंधेबाज़ों के नेक्सेस को तोड़ने और केवल वैध खनन ही होने देने एवम उसमे भी पारदर्शिता स्थापित करने की अनूठी पहल की है उसके लिए शासन स्तर पर डीएम अखिलेश सिंह की पीठ थपथपाने का कार्य करते हुए भूतत्व एवम खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ0 रोशन जैकब ने प्रशस्ति-पत्र दिया है। उक्त प्रशस्ति-पत्र डीम अखिलेश सिंह को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रक्रिया के लिए दिया गया है।अवैध खनन पर कानूनी चाबुक चलाकर जिस तरह उनकी कमर तोड़ने का कार्य डीम अखिलेश सिंह ने किया है उसकी धमक शासन ने भी महसूस की है, और अवैध खनन के लिए माइन-मित्रा पोर्टल विकसित किया है। जिसकी फ्लेगशिप सेवाओ को जनसुविधा केंद्र के ज़रिए भी प्राप्त किया जा सकता है। उसके विकास एवं सदुपयोग में डीएम अखिलेश सिंह की अनुकरणीय भूमिका के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए डॉ0 रोशन जैकब ने यह भी कहा है कि डीम अखिलेश सिंह के सतत प्रयासों से माइन-मित्रा पोर्टल और अधिक उपयोगी बनेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य स्तर पर प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिंग में सहारनपुर को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ था। उक्त प्रशस्ति -पत्र से वैध खनन व्यापारियों में भी बेहद उत्साह का संचार हुआ है जिन्होंने जिलाधिकारी के आदेशों/निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन करने और सहारनपुर की प्रदेश एवं देश मे खनन के अवैध कारोबार को लेकर बनी विकृत छवि को समाप्त करते हुए छवि को पूरी तरह से पलटने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। यहां विशेष रूप से यह भी उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्रा ने भी खनन पर निगरानी बरतने के अतिरिक्त सौ करोड़ रुपये राजस्व के रूप में देने का कार्य किया है जबकि पूर्व में यहां केवल और केवल यमुना का सीना चीर कर अपनी जेबें भरने का कार्य होता रहा है।समय-समय पर एडीएम एफ के निरीक्षण और खनन के परीक्षण का ही परिणाम रहा है कि राज्य सरकार को राजस्व मिल रहा है।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।