सरस्वती माध्यमिक विद्यालय ने 550 दीप प्रज्वलित कर मनाई गुरुनानक जयंती

राजस्थान/सादड़ी- गुरु नानक का 550 वां प्रकाश पर्व आयोजित विद्या भारती से प्रेरित सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया।
गुरु नानक का 550 वां प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रातः गुरु नानक की जयंती मनाई एवं उमराव दीदी द्वारा उनके जीवन के बारे में बताया गया एवं भैया बहनों ने उनकी जीवनी के प्रेरक प्रसंग सुनाए।
सायंकाल में विद्या मंदिर द्वारा महेंद्र नगर में पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले समरसता दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महेंद्रनगर देव धड़ा सेवा बस्ती से कई सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समारोह के मुख्य अतिथि चिमना राम जाट दिनेश त्रिवेदी देवाराम पूर्व छात्र जितेंद्र सिंह संयोजक भैराराम परिहार व प्रधानाचार्य सुरेश मालवीय ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिनेश त्रिवेदी ने चौपाई सुनाकर भैया बहनों को आशीर्वाद दिया। विद्या मंदिर के बहनों द्वारा 550 दीप नदी में प्रवाहित किए। 550 दीपों की रोशनी से वहां का क्षेत्र जगमगा उठा, इस प्रकार गुरु नानक की 550 वी जयंती 550 दीप जलाकर मनाई गई वहां मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन व भैया बहनों द्वारा गीत कविता विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए। मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में आचार्य भुवनेश कुमार प्रकाश कुमार सुरेश राठौड़ व सभी आचार्य बंधु भगिनी ने सहयोग करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।