सरकारी विभागों के फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़! चार अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली – जनपद में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के अवैध ड्राइवरिंग लाइसेंस तथा परिवहन विभाग के तमाम अवैध कागजात बनाने की मिल रही सूचना पर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा क्राइम ब्रांच को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया उक्त अवैध कार्य की पुष्टि के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने नौबतपुर चेक पोस्ट के आस-पास बहती बत्ती बनाने वाले टेन्ट और दुकानों से फर्जी नाम पते से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं अवैध ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात बनाए जाने की पुष्टि होने पर अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली क्षेत्राअधिकारी सदर चंदौली के देख रेख में क्राइम ब्रांच चंदौली व थाना सैयदराजा पुलिस ने सयुक्त रूप से नौबतपुर चेक पोस्ट के आसपास बहती बनाने वाले दुकानों पर छापेमारी की जिसमें अवैध कागजात बनाते हुए चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके पास से लैपटॉप कार्ड प्रिंटर पेपर प्रिंटर बने हुए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन आदि सादे प्लास्टिक कार्ड (चिप सहित) परिवहन विभाग के सरकारी सादे अभिलेख भारी मात्रा में विभिन्न राज्यों व पदाधिकारियों की बरामद हुई अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोहम्मद याकूब अंसारी पुत्र मोहम्मद हाफिज अंसारी निवासी खजुरा थाना दुर्गावती जनपद भभुआ बिहार अखिलेश शर्मा पुत्र उदय नारायण शर्मा निवासी वार्ड नंबर 02 कस्बा सैय्यदराजा जनपद चंदौली धीरज सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी नेगुरा थाना चंदौली जनपद चंदौली अशोक राजभर पुत्र दूधनाथ राजभर निवासी खेदाई नरायनपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली बताये गये है।

रिपोर्ट-:सुनील विश्राम चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।