सम्मान निधि पाने को दर दर भटक रहे हैं किसान

बरेली। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में छह हजार उपलब्ध कराए जाने है। सदर तहसील क्षेत्र में आने वाले 51 सौ से ज्यादा किसानों ने लॉकडाउन से पहले आवेदन किया था। करीब 70 दिन चले लॉक डाउन में लेखपाल जरूरी सामान पहुंचाने में व्यस्त रहें। इससे किसानों के आवेदनों का सत्यापन नहीं हो सका। हजारों किसानों के खाते में सम्मान निधि नहीं पहुंच पाई है। 3 महीने पहले किए गए आवेदन में पात्रता की जानकारी के लिए किसान तहसील व विकास भवन में कर्मचारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं। जिले में साढे चार लाख किसान पंजीकृत हैं। कृषि विभाग की तरफ से करीब पौने तीन लाख किसानों के खाते में सम्मान राशि भेजी जा रही। शहरी क्षेत्र के गांव में खेती से जीवन यापन कर किसानों ने भी योजना में शामिल करने के लिए आवेदन किया था। योजना के तहत दो दो हजार रुपये तीन किस्तो मे किसानों के खाते में भेजे जा रहे है। आंवला में दस हजार से ज्यादा आवेदन सत्यापन के लिए डंप पड़े हुए है। जिनकी जांच अभी तक शुरू नही की गई है। बहेड़ी में 10142 आवेदनों का सत्यापन लंबित पड़ा है। फरीदपुर में 8315 आवेदन लंबित है। मीरगंज में भी 7910 आवेदनों की जांच नहीं हो सकी है। मीरगंज में 3000 से ज्यादा किसानों से आवेदन जांच के लिए लंबित पड़े हैं। शिकायत पर डीएम नितीश कुमार ने संबंधित एसडीएम व राजस्व निरीक्षकों से सत्यापन रिपोर्ट तलब की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।