कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू करने के विरोध छठे दिन भी विरोध जारी

बरेली। एआईआरएफ के आह्वान पर छह दिवसीय जागरूकता सप्ताह के आखिरी दिन कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू करने का विरोध जारी रहा। 8 जून को विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष नरमू बसंत चतुर्वेदी द्वारा लगातार सभी शाखाओं के साथ जन जागरण सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के आखिरी दिन नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी द्वारा स्टोर गेट/इज़्ज़तनगर, बरेली सिटी स्थित कैरेज, विधुत और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ तथा बमियाना में ट्रैकमैनों के साथ मीटिंग कर जन जागरण किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि आठ जून (सोमवार) को सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे। स्टोर गेट मीटिंग के दौरान प्रमुख रुप से जगदीश सिंह, दिलीप मित्रा, पंकज, पप्पी, देवेंद्र थापा शोभित डागौर, अशोक अग्निहोत्री, नूतन प्रकाश, सोमनाथ बनर्जी, रोहित सिंह, विप्रेन्द ठाकुर, सर्वेश, देवानंद तथा बरेली सिटी एवं बमियाना की मीटिंग में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा हरीश भारती, महीप कश्यप, जगवीर सिंह यादव, शेखर, दीपक जायसवाल, फतेहचंद, सुरेश, अभय सिंह, आनंद जमील, राज शर्मा, घन्तेन्द्रवन, कृष्ण स्वरूप द्विवेदी, मो युनुस तथा नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।