सम्पूर्ण समाधान दिवस में इक्कीस शिकायते दर्ज मौके पर दो का निस्तारण

कोंच(जालौन) शासन के निर्देश पर होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी की अध्यक्षता में आये हुए फरियादियो की समस्याएं सुनी गई और मंगलवार को हुए इस समाधान दिवस पर इक्कीस शिकायते विभिन्न विभागों की फरियादियो द्वारा दी गई जिनमे दो ऐसी शिकायते प्राप्त हुई जो मौके पर ही निपटा दी गई इस अवसर पर बोलते हुए उपजिलाधिकारी सूरेश सोनी ने कहा समाधान दिवस पर आने बाली समस्याएं को अधिकारी गम्भीरता से ले और एक सप्ताह के अंदर शिकायत का निदान करे उन्होंने हिदायत दी है कि समाधान दिवस पर आई हुई शिकायते पेंडिंग नही होनी चाहिए और जो शिकायते पेंडिंग है उनका भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करे शासन की मंशा है कि आने बाली शिकायतों में गम्भीरता दिखाये जिससे फरियादी को परेशान न होना पड़े इस अवसर पर पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा ने कहा कि पुलिस से सम्बंधित जो कोई भी समस्या आती है सभी कर्मचारी उसका समय से निस्तारण करे इस अवसर पर तहसीलदार भूपाल सिंह वनक्षेत्राधिकारी बी के सिंह ए आर ओ अखिलेश कुमार एस डी ओ पुरुषोत्तम पटेल जलसंस्थान के जे ई राहुल सिंह सी डी पी ओ वंदना वर्मा मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के शुक्ला ए बी एस ए अजित सिंह यादव सफाई इंस्पेक्टर अभय सिंह यादव कोतवाल सन्तोष सिंह नदीगांव थाना से प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी कैलिया थाने से प्रभारी महेंद्र पाल सिंह आदि कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इस बार सबसे ज्यादा शिकायते राजस्व विभाग की आई और गर्मी की आहट को देखते हुए पेयजल से सम्बंधित रही।

-अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।