क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में 1944 मतदाताओं ने डाले मत

कोंच(जालौन) कोंच की प्रतिष्ठित सहकारी समिति क्रय विक्रय का मंगलवार को तीन संचालक सदस्यों के चुनाव के लिए 4781 मतदाताओं में से 1944मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने अपने उम्मीदबारो के पक्ष में वोट डाले इस मतदान को लेकर सुबह से ही सहकारी समिति के प्रांगण में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई मंगलवार को हुए मतदान में पांच बूथ बनाये गए थे जिनमें पांच नम्बर बूथ पर केवल महिला मतदाताओ ने क्रमबद्ध तरीके से अपने अपने वोट डाले और बूथ नम्बर 1 पर क्रम सख्या 1 से 1190 तक बूथ नम्बर 2 पर क्रम सँख्या 1191 से 2414 तक बूथ नम्बर 3 पर क्रम सँख्या 2415 से 3700 तक बूथ नम्बर 4 में क्रम सँख्या 3701 से 4781 तक और बूथ नम्बर 5 जो केवल महिलाओं के लिए ही बना था इस बूथ पर क्रम सँख्या 1 से 4781 तक की महिलाओं ने अपने अपने वोट डाले चुनाव अधिकारीओ द्वारा इस चुनाव में अच्छा काम किया जा रहा था चुनाव में सभी दलों के नेता अपने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव स्थल पर डटे रहे चुनाव में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ और वोट डालने भारी भीड़ जुट गई और मतदान तीन बजे तक चला और 4 बजे से मतो की गणना प्रारंभ हुई जिसमे हरिश्चन्द्र तिवारी पहले राउंड में आगे चल रहे थे और मतो की गिनती जारी थी समाचार लिखे जाने तक कोई परिणाम आया था
सुरक्षा व्यवस्था में उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा कोंच कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह दरोगा केदारसिंह परिहार कैलिया थाने के दरोगा अनिल कुमार द्विवेदी सिपाही सच्चिदानंद यादव देवेन्द्र सिंह शादाव खान सीसपाल अजित सिंह अनुज कुमार देशवीर सिंह अवनीश कुमार गजेन्द्र सिंह अमन कुमार परितोष कुमार सहित तमाम सिपाही मौजूद रहे।

अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।