समाजसेवी प्रभुपाल सिंह रावत ग्राम नावेतली रिखणीखाल ने सड़क के लिए प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- प्रसिद्ध समाजसेवी प्रभुपाल सिंह रावत ग्राम नावेतली रिखणीखाल ने सड़क के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है।

उन्होने कहा उत्तराखंड मे हो रहे विकास पर सवाल खडा करते हुए कहा कि हमारे देश में तेज गति से सड़को के निर्माण कार्य गतिशील हो रहे हैं।लेकिन उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड रिखणीखाल में कई गाँव ऐसे हैं जहाँ पर विकास की मुख्यधारा सड़क व सभ्यता नहीं पहुँच पा रही है।उदाहरण के लिए एक ऐसा ही मेरा अपना गाँव है जिसका नाम ग्राम नावेतली जो आजादी के 73 वर्षो बाद भी उसी पायदान पर खड़ा है जैसे ब्रिटिश शासन में था।वैसे ही अभी तक जीवन बसर कर रहे है।हमारे गाँव के ग्रामीणो का कहना है कि हमारे गाँव का सड़क बनने का नम्बर कब आयेगा?आपके प्रधान मंत्रित्व काल 2024 तक आ जायेगा क्या?हम अखबारो व सोशल मीडिया में पढते है सुनते है कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने हर गाँव गाँव तक 52000 किलोमीटर सड़क पहुंचा दी है।और हर घर जल भी पहुंचा दिया है।लेकिन हमारा गाँव तो अभी ऐसा कुछ चमत्कार नजर नही आ रहा है।मोदी जी उत्तराखंड की जनता ने प्रचंड बहुमत की सरकार दी है लोगों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को आगे बढ़ाया सोचा था कि विकास होगा लेकिन अब तो विनाश ही होता दिखाई दे रहा है।ये जनता अगर उठाना जानती है तो गिराना भी जानती है।जनता सर्वोपरि होती है।ये आप भी भली भान्ति जानते है।इस जनता ने विकास के लिए वोट दिया न कि अपने विनाश के लिए।गाँवो के हाल बुरे है जो गाँव सड़क के नजदीक है वे थोड़ा-बहुत ठीक है लेकिन जो सड़क से अछूते है वहाँ जीवन बहुत कष्टदायक है।ये ज्यादा रिखणीखाल व नैनीडाडा के लिए समर्पित है।हमारे लोकप्रिय मुख्य मंत्री जी अखबारो और इश्तिहारों में विकास दिखाकर वाह-वाही लूट रहे है और आपको खुश कर रहे है।और आप उनकी पीठ थपथपाकर उन्हे जीवनदान दे रहे हो।हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है पर कार्रवाई करने को कोई तैयार नही।अब जनता ज्यादा इन्तज़ार नही करने के मूड में है।अब उत्तराखंड में कयी राजनैतिक पार्टीया पनप रही है।जिससे भाजपा नुकसान होगा।हम नही चाहते है कि आपका नुकसान हो लेकिन विधान सभा ब्लाक स्तर पर विकास होना जरूरी है।जीरो टालरेनस कही नही दिखाई दे रहा है।इस झूठ पर कब तक यकीन करेगे।कही कोई शिकायत नही सुनी जाती है।अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भ्रमण था तो कहके गये कि नट बोल्ट टाइट व कस दिये है।लेकिन इन पर कोई फर्क नही पडता।कब तक आपके नाम पर वोट पायेगे और जीत हासिल करेंगे।आप कहते हो कि मेरे हाथ मजबूत करो लेकिन विधान सभा स्तर पर हमारे हाथ व काम कौन करेगा।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।