समस्तीपुर में पहली बार किसी जानवर का मनाया गया जन्मदिन

बिहार: समस्तीपुर जिले के मथुरापुर में गजराज पैलेस में हथिनी रानी का मनाया गया जन्मदिन। हथिनी रानी ने तलवार से 50 किलो का काटा केक।मौके पर विधानसभा अध्यक्ष के अलावा जिले के कई वरिष्ठ लोगों के लावा काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मथुरापुर में गजराज पैलेस में पशु प्रेमी प्रधान जी ने अपनी हथिनी रानी पहला बर्थडे मनाया।इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी के अलावा समस्तीपुर जिले की कई लोग बर्थडे पार्टी में गिफ्ट के साथ पहुंचे। रानी ने 50 किलो का केक तलवार से कांटा समस्तीपुर में पहली बार इस तरह का आयोजन देखने को मिला अनोखा बर्थडे पार्टी देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पशु प्रेमी प्रधान जी और उनकी रानी पत्नी को शुभकामना दी।और उन्होंने कहा बिहार में इस तरह का आयोजन पहली बार उन्हें देखने को मिला। लोग अपने बच्चों का बर्थडे मनाना भूल जाते हैं मगर प्रधान जी ने साबित कर दिया कि वह पशु से कितना प्रेम करते हैं की उनका बर्थडे मनाया इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राम सुमन सिंह,लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद कुशवाहा, डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष भोला राय, जदयू जिलाध्यक्ष अश्मेघ देवी,दुर्गेश राय, प्रदीप कुमार शिवे, के अलावा काफी संख्या में लोगो और बच्चे मौजूद थे।।
रिपोर्ट: क़ैसर खान, समस्तीपुर नगर- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।