सपा- बसपा गठबंधन का सहारनपुर में प्रत्याशी घोषित होते ही शुरू हुई हलचल

नागल /सहारनपुर – सपा- बसपा गठबंधन का सहारनपुर से फजलुर्रहमान अलीग को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही जिले के मुस्लिम तेली समुदाय मे हलचलों का दौर शुरू हो गया है।तेली समाज के लोग अलीग को पचा नहीं पा रहे हैं और दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं आज इन लोगों की मुलाकात बसपा सुप्रीमो मायावती से हो सकती हैं।यह सब लोग अपने तेली समुदाय से बसपा के टिकट की मांग कर रहे हैं।यदि ऐसा नहीं होता तो यह समाज गठबंधन का बायकॉट भी कर सकता हैं और इमरान मसूद को सर्मथन करेगा।काँग्रेस खेमे में इस उठापटक को लेकर खुशी का माहौल है।नागल, मुजफ्फराबाद, बेहट, रामपुर मनिहारान, नानौता, क्षेत्रों में एक तेल व्यापारी ने अपनी तेली बिरादरी मे बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है ताकि बसपा के प्रत्याशी को बदलवाया जा सके। इतना ही नहीं इस हलचल को लेकर बसपा मे भी खलबली मची हुई हैं।देहात विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जगपाल डैमेज कन्ट्रोल मे लगातार लगें हुए हैं।और बसपा मे तेली समाज के नेताओं से लगातार सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं।वहीं तेली समाज के युवा नेता एवं बलियाखेड़ी के ब्लॉक प्रमुख इमरान ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती. ने उन्हें जोन कॉर्डिनेटर बनाकर तेली समाज को सम्मान देने का काम किया है।उनका समाज गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए दिलो जान से साथ रहेगा।देखना यह है कि ऊँट किस करवट बैठता है।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।