बने गैशालाओ का हाल है बेहाल ठंड और भूख से तड़प-तड़प कर मर रहे गोवंश

फतेहपुर- जनपद के गाजीपुर में बने गौशालाओ पर गोवंश का हाल-बेहाल होता जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के लिए बनाए गया कानून कारगर साबित नहीं होता दिखाई दे रहा है। गोवंश भूख और ठंड से मर रहे हैं। यही हाल देवलान में स्थित गौशाला पर देखने को मिला जहां ठंड और भूख के चलते लगातार मर रही गाये। बताया जा रहा है कि विकास खण्ड असोथर में स्थित देवलान ग्रामसभा में लगभग 210 बीघे का जो बड़ा गैशालागा बनाया गया उस पर गांवक्षेत्रों वा कस्बा में घूम रहे गोवंश को पकडकर इस गौशाला में छोडा जा रहा है। गोशाला में अधिकारियों की ओर से पर्याप्त टीनशेड, चारे और पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां कई गोवंश की भूख और ठंड के कारण मौत हो रही और कई मरने की कगार पर भी है। मरे हुए गायों को दफनाने की कोई ब्यवस्था तक नही है बीमार व मारे हुए जानवरो को कुत्ते व सियार नोच-नोच कर खाते है ।सूत्रों की मानी जाय तो इस गौशला के निर्माण से लेकर ब्यवस्था तक मे आलाअधिकारियों की मिली भगत समझ आ रही है गौशाला में चारो तरफ गहरी खाई खुदवाई गयी है जो कही न कही गायों के लिए मौत का कुँआ का रूप ले रही है इस गौशाला की ली गयी कुछ तस्वीरों में गौशाला की स्थिति को देखा व समझा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।