सदर विधायक के आश्वासन पर उनके भाई ने नौवें दिन दूध पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल

सीतापुर- खैराबाद थाना क्षेत्र के विकास खंड अंतर्गत ग्राम मातापुर अशरफ पुर में 8 दिन से चली आ रही भूख हड़ताल आज नौवें दिन सदर विधायक राकेश राठौर के आश्वासन के बाद रामजीवन द्वारा समाप्त की गई। सदर विधायक के छोटे भाई एवं विधायक प्रतिनिधि अनुपम राठौड़ ने दूध पिला कर रामजीवन की भूख हड़ताल को आज नवें दिन तुड़वा दिया।
ज्ञात हो रामजीवन 4 सूत्री मांगों को लेकर 8 दिन से अनवरत भूख हड़ताल पर बैठा था जिसमें प्रमुख माँग मार्ग, खरंजा निर्माण को पूरा करा दिया गया।जिसके दोनों और नाली का निर्माण भी चल रहा है। दूसरी मांग दाखिल खारिज के संबंध में थी जो स्थानीय लेखपाल ने दाखिल खारिज करवाकर पूरी कर दी। तीसरी मांग रामजीवन के पिता पर खलिहान में मकान बनाया जाने संबंधित लेखपाल नीतू यादव द्वारा मुकदमा दायर किया गया था।
जिसमें विधायक प्रतिनिधि व विधायक ने वायदा किया इसका निपटारा भी शीघ्र अतिशीघ्र करवाया जाएगा। तथा चौथी माँग नीतू यादव की वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करवाने संबंधी थी।इसे भी विधायक ने बताया कि उसके खिलाफ कार्रवाई निर्धारित कराने की जिम्मेदारी मेरी है।

मैं इसे पूरा करूंगा। इस प्रकार अपनी सभी मांगों को पूरा होते हुए देख विधायक राकेश राठौर के आश्वासन पर रामजीवन ने विधायक प्रतिनिधि अनुपम राठौर के हाथों दूध पीकर भूख हड़ताल को विराम दिया।

भूख हड़ताल टूटने के बाद लंबे समय तक भूख हड़ताल चलने के कारण रामजीवन का स्वास्थ्य अत्यधिक गिर जाने के केे कारण समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद में भर्ती कराया गया है।जहां वह स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
– राम किशोर अवस्थी,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।