सड़क हादसे में कालीबाड़ी के राहुल की मौत, दोस्त गंभीर

*स्कूटी सवार दोस्तों को रौंद गया अज्ञात वाहन, बहगुल नदी के पास हुआ हादसा

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- स्कूटी सवार दो दोस्तों को बहगुल नदी के पास अज्ञात वाहन रौंदता हुआ चला गया। घायल दोस्तों घंटों सड़क पर पड़े कराहते रहे। इसबीच उधर से गश्त पर निकले एसएसआई ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे दोस्त की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी का राहुल सिंह पुत्र जयदेव सिंह महिंद्रा कोटेक कंपनी में काम करता था। परिजनों ने बताया कि उसके दोस्त अमरीश ने उसे कल सुबह फोन करके रामपुर बुलाया था। वह अपने दोस्त को लेने के लिए कल रामपुर गया था। दोनों दोस्त स्कूटी से देर रात बरेली लौट रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी के बहगुल नदी के पुल के पास देर रात उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन रौंदता हुआ चला गया। हादसे के दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोस्त सड़क से दूर जा गिरे। लहूलुहान हालत में वे काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे।

इसबीच गश्त करते हुए वहां से गुजरे एसएसआई सुजाउर्रहीम ने उनको उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति की मौत की खबर से उसकी पत्नी लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।