संपूर्ण समाधान दिवस सभी तहसीलों में संपन्न, 122 शिकायतें दर्ज 13 का मौके पर निस्तारण

गौतम बुद्ध नगर- जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ । आज पूरे जनपद में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनता के द्वारा 122 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनके सापेक्ष 13 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कर दिया गया। दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां पर कुल 68 शिकायतें दर्ज हुई और 5 का निस्तारण मौके पर कराया गया। दादरी संपूर्ण समाधान दिवस में तीन दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाते हुए उन्हें उपलब्ध कराए गए । इसी प्रकार बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि ऋण से संबंधित किसानों की समस्याओं को दुरुस्त किया गया। दादरी संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार सिंह, डीएफओ एचवी गिरीश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, जिला स्तरीय अधिकारियों में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के द्विवेदी अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लेकर जन सामान्य की समस्याओं को सुना गया। इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां पर 13 जन शिकायतें दर्ज हुई और 2 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह एवं तहसीलदार जीत सिंह के द्वारा भाग लिया गया। जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने उपस्थित अधिकारियों का आह्वान किया कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय बद्धता के साथ करते हुए उसकी रिपोर्ट तहसील में प्रस्तुत की जाए वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की जानकारी दी जाए। जेवर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 41 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई और 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी तहसीलदार अभय कुमार सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।