संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं की फसल में लगी आग फसल जलकर हुई राख

*गांव के नौजवानों ने समय रहते साहस का परिचय देते हुए आग पर पाया काबू नहीं तो जल जाती पूरी गेहूं की फसल

वाराणसी/जंसा – आराजी लाइन विकास खंड के परमंदापुर दलित बस्ती के समीप शनिवार अपराहन संदिग्ध परिस्थिति में 10 बीघे गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से 20 बोझ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग की लपटें उठते देख गाँव के नौजवानों ने समय रहते साहस का परिचय देते हुए आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा के कुरौना गांव निवासी विद्याशंकर पांडेय का गांव से सटे हुए परमंदापुर दलित बस्ती के समीप 10 बिस्वा गेहूं का खेत है जिसमें गेहूं की कटाई करके मड़ाई के लिए बोझ बाधकर रखा हुआ था।शनिवार अपराहन अचानक फसल में आग लग गई और बोझ धु धु कर जलने लगा।आग की लपटें उठती देख परमंदापुर गांव के नौजवानों ने साहस का परिचय देते हुए आग में कूद पड़े और हाथों में पानी से भरी बाल्टी लेकर आग के तरफ दौड़ पड़े घंटों मशक्कत के बाद नौजवानों ने आग पर काबू पा लिया और 10 बिस्वा खेत में से केवल 20 बोझ गेंहू की फसल जल पाई।अगर नौजवान समय से नहीं आते तो जल जाती पूरी फसल।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।