शार्ट सर्किट से मड़ई व गेंहू की फसल में लगी आग लाखो का सामान जलकर राख

*बिजली विभाग के लापरवाही से हुई घटना सूचना के घण्टो बाद पहुँची दमकल ग्रामीणों में आक्रोश

*एसडीएम सदर के मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण

वाराणसी- चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत बाबतपुर- नियारडीह मे शनिवार अपराहन हाईटेंशन के तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण मडई में लगी आग से गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर हुई राख व पास में 2 बीघे गेहूं के फसल में भी लगी आग।सूचना के घंटों बाद पहुंची दमकल की गाड़ी पर ग्रामीणो में आक्रोश दिखा।घटना की सूचना पाते ही मौकेपर पहुचे अजगरा चौकी इंचार्ज हरिओम प्रताप सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे।क्षेत्रीय लेखपाल ने एसडीएम सदर से फोन पर घटना के बाबत वार्तालाप किये जिस पर एसडीएम सदर ने उचित मुआवजा दिलाने का दिए आश्वसन तब जाकर माने ग्रामीण।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबतपुर (नियार) गाँव निवासी मधुसुदन चौबे के मड़ई के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के तार में शनिवार को शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी ने मड़ई को अपने चपेट में लिया जिससे मड़ई धु धु कर जलने लगी ग्रामीणों ने जब तब कुछ समझ पाते तब तक आग पास के दो बीघे गेंहू के फसल को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे दो बीघा गेंहू की फसल व मड़ई में रखी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गयी।घटना के सूचना के घण्टो बाद दमकल की गाड़ी पहुँची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिए।पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और एसडीएम सदर ने आगजनी से हुए क्षति का मुआवजा शासन से दिलाने की बात कही जिस पर ग्रामीण शांत हुए।

*बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते हुई घटना क्या बोले ग्रामीण…..

घटनास्थल पे मौजूद ग्रामीणों का आरोप रहा की लगातार बार-बार बिजली विभाग के यहां शिकायत करने के बाद भी आज तक ढीले तार को सही नहीं किया गया जिससे आज यह घटना हुई है अगर बिजली विभाग समय रहते ढीले तार को सही कर दिए होते तो आज यह घटना नहीं होती।बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।