संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रधानों एवं सचिवों की हुई बैठक

रामपुर/ शाहबाद।शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में संचारी रोग नियंत्रण के लिए खंड विकास अधिकारी वरुण चतुर्वेदी ने प्रधानों एवं सचिवों की एक बैठक ली,बैठक में खंड विकास अधिकारी वरुण चतुर्वेदी ने प्रधानों तथा सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमें डेंगू मलेरिया से बचाव नालियों की साफ-सफाई तथा पशुवाडो की साफ-सफाई का ध्यान रखने को निर्देशित किया इस अवसर पर बीपीएम उपकार सिंह ने प्रधानों तथा सचिवों को बताया कि विगत वर्षों तथा पुनः इस वर्ष में प्रदेश के कई जनपदों से डेंगू के फैलने की खबरें आ रही हैं इसलिए अभी से हमें सतर्क हो जाना है तथा डेंगू तथा मलेरिया तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए अभियान चलाना है। बैठक में एडीओ पंचायत अवधेश कुमार,ग्राम पंचायत सचिव कमर अब्बास, ग्राम पंचायत सचिव श्वेता पांडे, ग्राम पंचायत सचिव नीलम रस्तोगी, ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार,ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप, ग्राम पंचायत सचिव उमेश गौतम, ग्राम पंचायत सचिव दानिश हबीब,अमित भटनागर, प्रधान पति नुसरत मियां, प्रधान पति संतोष, प्रधान पति नरेश कुमार उर्फ पप्पू, ग्राम प्रधान छूटटू खां, प्रधान पति संजय यादव, ग्राम प्रधान मुंतेयाज़ खां, आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अदनान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।