संगीता आजाद को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में औरंगाबाद चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

आज़मगढ़- लालगंज सुरक्षित सीट से प्रभारी संगीता आजाद के नाम का एलान किया गया। मुख्य अतिथि घनश्याम खरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गठबंधन भाजपा को हरा देगा। ईवीएम में भी गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा लोगों को भ्रमित करके भाजपा वोट तो ले लेती है किंतु अंत में मुख्यमंत्री दूसरे को बना दिया जाता है। उन्होंने काला धन वापस लाए जाने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा जो भाजपा को वोट देने की बात करे उससे स्पष्ट कह देना कि 15 लाख खाते में भिजवा दो वोट दे देंगे। 1993 में विधानसभा के चुनाव में एक गठबंधन किया गया था जिसमें भाजपा का पत्ता साफ हो गया था दूसरी पीढ़ी के लोग भी साइकिल और हाथी लेकर इस बार दौड़ाएंगे और इस लोकसभा में इनका पता नहीं चलेगा। लालगंज लोकसभा क्षेत्र में सपा और बसपा के 4 विधायक हैं जो संगीता आजाद की नैया को आसानी से पार लगाएंगे।इससे पूर्व सेक्टर नंबर 6 प्रभारी वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर क्षेत्र इंदल राम ने कहा 44 पार्टियों को मिलाकर सरकार चला रही भाजपा पर सपा बसपा के एक होते ही उसके पेट में दर्द होने लगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को समाप्त करना चाहती है। जो शोषित दलित आदि को आरक्षण मिला है उसे भी यह कमजोर करने का षड़यंत्र रच रही है। इस अवसर पर पांचों विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधायक आदि मौजूद थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक बेचई सरोज, राकेश गुड्डू, चंद्रदेव यादव करैली, हाजी इसरार अहमद, हरिश्चंद्र गौतम, बलिहारी बाबू, विद्या चौधरी, मोहम्मद आरिफ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।दीदारगंज विधानसभा के कई गांव के बहुजन समाजवादी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने लालगंज विधायक अरिमर्दनआजाद की पत्नी संगीता आजाद को लालगंज सुरक्षित सीट का प्रभारी प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में मार्टिनगंज बाजार के औरंगाबाद चौराहे पर ग्राम प्रधान बस्ती कपूरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जब पहले से करीब 2 वर्ष घूराराम को पार्टी ने प्रभारी प्रत्याशी बनाकर लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में भेजा था जो बकायदा पोस्टर बैनर के माध्यम से जन संपर्क करके घर घर जाकर के मेहनत किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का मैं विकास कर सकता हूं तो फिर कौन सी दिक्कत आ गई जो विधायक रहते हुए उस परिवार में संगीता आजाद को प्रभारी प्रत्याशी क्यों बनाया गया हम लोग अगर इन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा तो हम लोग इनका विरोध करगे। हम लोग साथ में घोषित प्रत्याशी का पुतला फूंक कर के बहन मायावती जी से अनुरोध करते हैं कि वह पुनः घूराराम जी को गठबंधन का प्रत्याशी बनाएं इस अवसर पर अलंकार राकेश सिंह बाबूलाल सुरेंद्र फूलचंद बांकेलाल आशीष कुमार विशाल आजाद माइकल रावत सहित सैकड़ों अग्निनीस अच्छेलाल अश्वनी आनंद सागर प्रतीक चंद्र अखिलेश मुन्नीलाल महेश कुमार राजेश कुमार बलिहारी श्याम प्यारी श्याम लाल अमरीश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।