श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को दी नई पहचान : प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून – श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला, देहरादून के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया साथ ही बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान एवं गणित के प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया। श्री अग्रवाल ने इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा बनाए गए विज्ञान, गणित एवं भूगोल के मॉडलों के बारे में जानकारी ली एवं साथ ही सराहना भी की। बच्चों ने इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच पूरी भव्यता के साथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को नई पहचान दी। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो के कारण समाज को नई दिशा मिली है।श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की स्थापना ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का एक नया अध्याय लिखा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि इन स्कूलों में समाज के सभी वर्गो के लोग एक सामान रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग और बिजनेस कॉलेज भी संचालित किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को अपनी सोच सकात्मक रखनी होगी। सम्पूण विकास के लिए हमें शरीर और दिमाग को स्वस्थ्य रखने की आवश्कता है।इस दौरान श्री अग्रवाल ने कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ने वाले जीवन में कभी विफल नहीं होते। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ लगन और परिश्रम के लिए प्रेरित करते हुए सफलता के टिप्स दिए। इस अवसर पर विधायक सहसपुर श्री सहदेव सिंह पुंडीर, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष श्री घना नन्द जी, ऋषि राज डबराल, प्रधानाचार्य प्रदीप डबराल, अमर सिंह कंडवाल, प्रेम कोहली, जिला उपाध्यक्ष भाजपा यशपाल नेगी, प्रधान भाऊवाला प्रवीण चौहान, शंकर चंद रमोला, संजीव नेगी, हेमराज पवार, मोहन सिंह नेगी, परमाल सिंह, नंदन कंडारी, पवन कुमार, हयात सिंह चौहान सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।मंच का संचालन मनोज कुमार पंत ने किया।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।