श्रीलंकन एयरलाइंस की कोलंबो उड़ान शुरू:पहले दिन कोलंबो से काशी पहुचे 70 यात्री

*सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी काशी से कोलंबो की उड़ान

वाराणसी/बाबतपुर-काशी से कोलंबो की उड़ान शुक्रवार से शुरू हो गई श्रीलंकन एयरलाइंस की उड़ान शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से रात्रि 10.40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुची विमान के एयरपोर्ट पर पहुचने पर वाटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत किया गया तथा विमान से काशी पहुचे यात्रियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया बताते चलें कि श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी बताते चलें कि यह विमान सेवा पहले भी संचालित होती थी लेकिन आफ सीजन के कारण इसे बंद कर दिया गया था पर्यटक सीजन शुरु होते ही इस सेवा को दोबारा शुरू किया गया है सप्ताह में दो दिन चलने वाले इस विमान का दोनो दिन समय अलग अलग है
शुक्रवार को श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान यू एल 149 कोलंबो से शाम 07 बजे चलकर रात्रि 10.20 बजे वाराणसी पहुचेगी फिर यही विमान यूएल 150 बनकर वाराणसी से रात्रि 11.20 बजे चलकर रात्रि 2.50 बजे कोलंबो पहुँचेगी।
सोमवार को श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान यूएल 149 सुबह 08 बजे कोलंबो से उड़ान भरकर 11.20 बजे वाराणसी पहुचेगा फिर यही विमान यूएल 150 बनकर 12.20 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 3.50 बजे कोलंबो पहुचेगा
श्रीलंकन एयरलाइंस की स्थानीय प्रबन्धक ऋचा दुबे ने बताया कि पर्यटक सीजन को देखते हुए इस सेक्टर में विमान सेवा की शुरुआत की गई है पहले दिन इस विमान से 70 यात्री कोलंबो से आए और 5 यात्री काशी से कोलंबो रवाना हुए।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।