श्रीमद् भागवत कथा का भंडारे के साथ हुआ समापन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -कस्बे उनासी रोड स्थित भंमसेन महाराज पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर हवन व यज्ञ के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।कथा वाचक माधव चैतन्य जी महाराज की मौजूदगी में हवन पूजन का आयोजन किया गया।महिला व पुरुषों ने हबन पूजन में हिस्सा लेकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।सुबह हवन-यज्ञ में आहुति डाल कर कथा का समापन करने के बाद भण्डारे का शुभारंभ किया गया।चैतन्य जी महाराज ने बताया कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमण्डल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्थाऐं जागृत होती हैं।दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं।यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं।उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है।श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति,ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं।इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं।विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।इस अवसर पर सयोंजक शेर सिंह(टोशी) सपा नेत्री राधा सोमबंसी,हर्ष सोमवंशी,बादल सिंह,डॉ सुशील कुमार,दीपक सिंह,मोहित सिंह,करन श्रीवास्तव,संजीव कुमार,विक्की ठाकुर ने भण्डारे के दौरान सहयोग करके पुण्य कमाया।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।