श्रीकृष्ण भक्त बालउपासक दाताश्री ने श्रीयादे माता के चरणों मे शीश झुकाया

राजस्थान/सादड़ी- श्रीकृष्ण भक्त महेन्द्र सिंह राणावत दाताश्री के मथुरा में चल रहे चातुर्मास पूरा होने पर गुड़ा मांगलियान आगमन पर सादड़ी के श्रीयादे मंदिर में श्रीयादेमाता के दर्शन किए। समुदाय प्रजापत समाज के लोगो द्वारा दाताश्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रजापत समाज के वरिष्ठ जनो व श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर परिसर को आकर्षक रंगोलियों से व रेड कार्पेट बिछा कर सजाया गया। महिलाओं के द्वारा मंगल
गीत,भारी पुष्प वर्षा व जयकारों के साथ ढोल नगाड़ों के बीच दाताश्री को श्रीयादेमंदिर परिसर में लाया गया।
दाताश्री ने श्रीयादे माता के दर्शन कर अपनी पगड़ी माता के चरणों मे अर्पित कर पुनः धारण की, इस दौरान समाज के लोगो द्वारा “श्रीयादेवी की जय” “श्रीकृष्ण भक्त दाताश्री की जय” “द्वारिका नाथ की जय” के उद्वघोष से देवालय गुंझ उठा। श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश मोरवाल,किराणा के होलसेल व्यापारी भूराराम प्रजापत, किकराम प्रजापत द्वारा दाताश्री को श्रीफल शाल माला भेट कर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रजापत समाज की महिलाएं पुरुष एवं युवावर्ग के सभी लोग सुबह से महंत दाताश्री महेन्द्र सिंह राणावत के दर्शनों के लिए लालायित थे। जो ठीक 2:00 बजे दाताश्री के मंदिर परिसर में आगमन पर हो सके।
प्रजापत युवा संगठन सादड़ी के अध्यक्ष रमेश मोरवाल, छगन लुनिया, गोविंद लुनिया, कैलाश मोरवाल, जगदीश प्रजापत, नारायणलाल, प्रवीण कुमार, भूरालाल, सुरेश लुनिया, रमेशबी प्रजापत, कीकाराम, दिपाराम शंकरलाल, ओगडराम, मदनलाल, रूपाराम, हिरालाल देवाराम, फुलचंद, चेनाराम, भगवानलाल, पुनाराम, घीसुलाल, मोहनलाल, कपूरचंद, मागीलाल, ताराचंद, किशोर प्रजापत सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।
पाली से पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।