श्रम मंत्री ने सौंपे लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र

आजमगढ़- प्रदेश सरकार के श्रम एंव सेवा योजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सिधारी लेबर अड्डे आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश भवन एंव कल्याण बोर्ड (श्रम-विभाग) द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृत भुगतान प्रमाण-पत्र लाभार्थियों को दिया गया।जिसमें पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु एंव विकलांगता योजना, शिशु एवं मातृत्व लाभ योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, बालिका मदद योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक लाभार्थियों को मंत्री मौर्य ने संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र दिया
इस अवसर पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपस्थित समस्त श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित की गयी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि श्रम विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में धन उगाही करते हुए पाया गया तो उसपर एफआईआर दर्ज किया जायेगा तथा इसी प्रकार उन्होने कहा कि कोई बिचैलिया भी संलिप्त पाया गया तो उसपर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजीकृत श्रमिक श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ पाने के लिए पात्र हैं, इसके लिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी को निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा देने की आवश्यकता नही है। उन्होने कहा कि पहले श्रमिकों के पंजीकरण में 50 रूपये तथा नवीनीकरण के 50 रूपये, लेकिन अब श्रमिकों के पंजीकरण 20 रूपये तथा नवीनीकरण के 20 रूपये, इस प्रकार कुल 40 रूपये लग रहा है।
मंत्री जी समस्त निर्माण श्रमिकों से अपील किया गया कि वह अपना श्रम विभाग में अधिक से अधिक पंजीयन कराएं जिससे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि जहां पर 250 से 300 तक श्रमिक एक साथ कार्य कर रहे हैं वहां पर हमारी सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन की भी व्यवस्था की गयी है।
उप श्रम आयुक्त रोशन लाल द्वारा मंत्री एंव उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सदस्य राम प्रकाश सैनी, एंव जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह का आभार प्रकट करते हुए निर्माण श्रमिकों से अपील किया गया कि वह अपना पंजीयन श्रम विभाग में करा ले जिससे संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा सके, और श्रमिकों के पंजीयन हेतु ब्लाक एंव तहसील स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में जयशंकर प्रसाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़, मान सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मऊ सुरेश चन्द, ओम प्रकाश, लाल साहब सिंह, संदीप विश्वकर्मा, अनुभव तिवारी, नरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, श्रीकान्त, अमरजीत, धर्मेन्द्र, सुरज वर्मा कार्यक्रम को संचालित कर रहे एनसीएलपी के पूर्व फील्ड आफिसर संजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।