बेतहाशा पेट्रौल व डीजल की कीमतों में भाड़ी वृद्धि को लेकर भारत बंद का काफी रहा असर

बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के पातेपूर प्रखंड मे विपक्षी दलों के पेट्रोल डीजल के किमत में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आयोजित भारत बंद का पातेपूर में काफ़ी असर देखने को मिला। सोमवार की सुबह महुआ -ताजपुर मुख्य मार्ग के मालपुर चौक पर यातायात बाधित कर दिया,वही इसी मार्ग के वरडिहा में महा गठबँधन के कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर सड़क को बंद रखा । वही तीसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच्च चौक व मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एनएच मार्ग के चीकनौटा चौक पर भी राजद ,कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के कार्यकरताओ ने बंद को लेकर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।कार्यकरताओ ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, जबकि सरकार कीमतो को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है।जिसके कारण मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है।उधर सड़क जाम के कारण कई जगहों पर वाहनों की लम्बी कतारें कई घंटों तक लगी रही।संपूर्ण पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में बंद का व्यापक असर दिखा गया,बंद समर्थकों ने बैंक व सभी दोकानो को भी बंद करा दीया।बंद समर्थकों में पवन कुमार चौधरी,भीम राज़ कुमार,अवधेश कुमार चौधरी,मुखियापति सम्भूभ कुमार राय,दुर्गेश कुमार चौधरी,प्रेम सागर राय,सरसती देवी,पप्पू यादव,गौतम मुन्ना,के अलाव सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।