शो-पीस बनी तेंदूई ग्राम समूह पेयजल योजना: पानी को तरस रहे ग्रामीण

*लाखों रुपए खर्च पानी भी मुनासिब नहीं

*बसपा शासनकाल में बनी थी पानी टंकी घर बैठे मानदेय उठा रहे कर्मचारी

वाराणसी/सेवापुरी -गांव में पेयजल की टंकी होने के बाद भी ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं की जा रही है।ग्रामीण अपनी प्यास कुआ और हैंडपंपों से पूरी कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि सेवापुरी विकास खंड के तेंदूई पतेरवा गांव में वर्ष 2009-10 में पेयजल की समस्या को देखते हुए पानी की टंकी का निर्माण बसपा शासनकाल में कराया गया था।निर्माण कार्य जल निगम ने किया था।पानी की टंकी की क्षमता 36000 लीटर है जिसको भरने के लिए एक नलकूप लगाया गया था जो आज भी बन्द पड़ी है रख रखाव के अभाव में आज तक विभाग ने नलकूप चालू कर टंकी को चालू नहीं करा सकी इसके चालू ना होने से गांव वासियों के बीच पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।विभाग की मानें तो पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नलकूप को नहीं चलाया जा रहा है जल्द ही लोक निर्माण विभाग से अनुमति होते ही लीकेज को दुरुस्त कर ग्रामीणों के बीच पेयजल जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू करा दिया जाएगा।विदित हो कि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए गांव में बने कुआं व हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है भीषण गर्मी के चलते गांव में लगे हैंडपंप भी दगा दे जाते हैं हैण्डपम्प खराब होने से ग्रामीणों के सामने पानी की भारी समस्या बनी रहती है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अधिकारियों के बीच पानी टंकी चालू कराने का बात रखा गया था तो आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अभी भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका खामियाजा आज ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ कर निभा रहे हैं।वही संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम का कहना है कि मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया गया है धन अवमुक्त होते हैं बंद पड़ी सप्लाई को पाइप लाइन मरम्मत कराकर पुनः चालू करा दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ……

*रेलवे स्टेशन चौखंडी पर पानी को तरस रहे यात्री हैंडपंप सुखे नही है कोई मूलभूत सुविधा

*विकास का हाल बया करता स्वयं पीएम के संसदीय क्षेत्र का यह स्टेशन

रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया।गर्मी से बचने के लिए लोग एहतियात बरत रहे हैं बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है।रेलवे स्टेशन चौखंडी पर यात्रियों के पेयजल के लिए एकमात्र हैण्डपम्प का सहारा था जो वर्तमान समय में सूखा पड़ा है विभागीय कर्मचारियों की मानें तो हैंडपम्प 3 सालों से पानी छोड़ा हुआ है विभाग को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक हैंडपंप सही नहीं कराया गया जिससे यात्रियों के बीच पेयजल की किल्लत बनी हुई है चौखंडी स्टेशन पर लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रूकती है स्टेशन पर लगे हैंडपम्प मे पानी ना आने के कारण मजबूरी में लोग पानी की बोतल खरीद रहे हैं यात्रियों के मुताबिक दोपहर में स्टेशन पर लगे हैंडपम्प पर लोग दौड़ते हुए जाते हैं लेकिन निराश ही लौटते हैं इसके बावजूद दिव्यांगों के लिए भी यहां कोई पेयजल,शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है इस संबंध में स्टेशन मास्टर चौखंडी का कहना रहा कि पेयजल समस्या की शिकायत लखनऊ कंट्रोल से कर दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण हैण्डपम्प चालू नहीं हो सका है।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।