भाजपा पार्षद से मारपीट, सांसद को दी गालियां, मुकदमा दर्ज

बरेली। भाजपा पार्षद से आरोपितों से मारपीट की। आरोप है कि आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के विरुद्ध भी अमर्यादित टिप्पणी की। शिकायती पत्र पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित अमन व आदित्य के विरुद्ध मारपीट व धमकी की धारा मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी संतोष कश्यप वार्ड-1 से पार्षद हैं। कोतवाली पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि अमन व आदित्य ने दिव्यांग बेटे गौरव के साथ होली के समय झगड़ा किया था। मामले में पुलिस ने दोनों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की। तीन मई को अमन ने बेटे को फोन कर धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि तुझे ऐसे नही छोडूंगा, तेरी टांगे जरूर तोडूंगा। तेरी मां को पीट-पीटकर नट बना दूंगा। यकीन न हो तो पताकर लेना। संतोष घर पर पिटेगी… जिसकी पूरी रिकार्डिंग है। शनिवार को मतदान पर्ची बांटने के दौरान क्षेत्र मे घूम रही थी। तभी आरोपित आ धमके और अभद्रता करते हुए धकेल दिया और मारपीट की। उन्हें और सांसद धर्मेंद्र कश्यप को भी जातिसूचक गालियां दी। राहगीरों ने जैसे-तैसे बचाया। आरोपितों ने उन्होंने अनहाेनी का अंदेशा जताया। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।