शॉर्ट सर्किट से आटा मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान

चन्दौली- चंदौली जनपद के इंडस्ट्रीज एरिया आटा मिल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना मुग़लसराय थाना क्षेत्र के औद्योगिकनगर फेज़-1 के पास की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्नि कांड में मिल में रखी करीब लगभग 100 बोरी गेंहू सहित खाली बोरी जलकर नष्ट हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में हीटिंग की वजह से हुई ट्रांसफॉर्मर आग लगने से बगल में रखे जनरेटर के पास गिरे हुए डीज़ल में आग लगी आग की लपट इतनी ज्यादा थी कि आग की लपट गोदाम के रोसनदान से होकर गोदाम में रखे गेंहू की बोरी में पकड़ ली और देखते-देखते आग पूरे मिल में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के प्रभारी औद्योगिकनगर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गई। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।