शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

आजमगढ़- श्रावण मास की शुरूआत के साथ ही भक्त बाबा भोलेनाथ की भक्ति में रम गए हैं। सामाजिक संघठनों से जुड़े भक्तों द्वारा जहां रात को जहां बाबा भोले नाथ का भव्य श्रृगार किया गया वहीं। सोमवार की सुबह मंदिर में भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा। तमाम लोग बाबा धाम के लिए रवाना हो गये। इस दौरान भीड़ को देखते हुए मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।
महिला मंडल, जेवाईएसएस, गांधीगिरी टीम, प्रयास, अभिभावक संघ, नारी शक्ति, आजमगढ़ विकास संर्घष समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से देररात्रि मंत्रोच्चार के साथ बीच भंवरनाथ का भव्य श्रृंगार किया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे। भक्तों द्वारा लगाये जा रहे ओम नमः शिवाय के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा। सर्वप्रथम बाबा भंवरनाथ के गर्भगृह को सफाई के बाद बाबा भंवरनाथ के शिवलिंग का विशेष श्रृंगार की शुरूआत हुई।
दूध, दही, शहद, चीनी, देशी घी एवं गन्ने के रस से बाबा को स्नान कराने के बाद अभिषेक अष्टगंध भस्म, चंदन, रोली, अबीर, गुलाल, इत्तर आदि से तिलक तथा फूल माला, भांग, धतूर, फल-मीठा से श्रृंगार किया गया। इसके बाद बाबा का फल, मीठा, फूल, पंच-मेवा से भोग अर्पित किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में मंगल आरती कर शुभाशीष मांगा। इस अवसर पर पूनम सिंह, निरूपमा पाठक, शारिका सिंह, संगीता उपाध्याय, अर्चना शुक्ला, अर्चना बरनवाल, पूनम तिवारी, सोनू सिंह, रिशु सिंह, गोविंद दुबे, उमेश सिंह, सोनू,किशन सिंह, विवके पांडेय, ज्ञानू सिंह, दीनू उपाध्याय, अनिल सिंह, मंजुल वर्मा, बच्चा श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।