शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का बीएसए ने लिया जायजा

बरेली। शासन के आदेश पर जिले के अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को बताया जाएगा कि विद्यालय के कमजोर बच्चों की शिक्षा में कैसे सुधार करके उन्हें होशियार बनाया जाए। साथ ही पढ़ाई में ठीक ठाक बच्चों को प्रशिक्षण के बाद और ज्यादा बेहतर बनाया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में कोरोना संक्रमण के चलते सामान्य कामकाज चल रहा है। हालांकि बीएसए कार्यालय पर स्टाफ की उपस्थिति कुछ कम ही नजर आई। मंगलवार को बीएसए ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का आफिस से ही जायजा लिया। विरोध के बाद भी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। जनपद में चल रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण का बीएसए ने निरीक्षण किया और यह प्रशिक्षण 14 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए पच्चीस पच्चीस शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशक के बैच बनाए गए हैं। यह प्रशिक्षण दीक्षा एप पर दिए जा रहे प्रशिक्षण से अलग है। इसमें राज्य सरकार के मॉड्यूल ध्यानाकर्षण, आधारशिला व शिक्षण संग्रह की जानकारी दी जा ही है। प्रशिक्षण तीन घंटे चलता है। प्रशिक्षण में अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीके यानि नवीन टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया कि कैसे बच्चों को पढ़ाना है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए बीआरसी पर न बुलाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण ही दिया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।