जूनियर हाईस्कूल घुंसा में बनाई कोविड-19 हेल्प डेस्क

बरेली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल घुंसा में अपने स्तर से कोविड-19 हेल्प डेस्क शुरू की है। भानु प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस महामारी से बचाव के लिए देश, प्रदेश और जिला प्रशासन दिन रात एक किए हुए हैं। वर्तमान में जिले के सभी बेसिक विद्यालय खोले जा रहे हैं। जिनमें शिक्षकों को नियमित स्कूल जाना पढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए देहात में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए विद्यालय स्तर पर भी कोविड-19 शुरू की गई है। विद्यालय में आने वाले सभी शिक्षकों, स्टाफ, अभिभावकों सहित पुस्तकें लेने आने वाले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन सभी का डिटेल पंजिका में दर्ज किया जा रहा है। साथ ही हैंड सैनिटाइजर कराने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाता है। इसके साथ ही कोविड – 19 से बचाव की भी जानकारी दी जा रही है। मास्क पहनने की अपील की जा रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।