शाम ढलते ही अंग्रेजी शराब की दुकान व कैंटीन से एक लाख की लूट :2 माह में 5 लूट, खुलासा नहीं

सहारनपुर- नागल मंगलवार देर शाम आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने नागल पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ब्लॉक चौराहा स्थित पुलिस चेक पोस्ट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से करीब 80 हजार रुपयों की नकदी व शराब की बोतलें तथा दुकान के बराबर में ही स्थित कैंटीन संचालक से करीब 6 हजार रुपयों की नकदी तथा वहां मौजूद दर्जन भर ग्राहकों से भी 15 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।और ब्लॉक चौराहे पर पुलिसकर्मि खनन एवं लकडिय़ों के वाहनों से वसुली करते रहे और बदमाश सरेराह लूटपाट मे बेखौफ होकर अपना काम करते रहे। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मेलाराम पवार की नागल में शराब की दुकान है, मंगलवार देर शाम करीब साढे 9 बजे सेल्समैन रामपुर मनिहारान निवासी हरदयाल व अनिल कुमार दुकान पर बैठे थे तभी वहां 6 बदमाश हथियारों से लैस होकर आए तथा दोनों सेल्समैनो को बाहर से ही हथियार दिखाकर गेट खुलवा लिया और दुकान में घुसकर गल्ले में रखी करीब 80 हजार रुपयों की नगदी तथा दोनों सैल्समैनों की जेब में मौजूद करीब 3 हजार रूपए लूट लिए, बदमाशों ने वहां रखी आठ शराब की बोतलें भी साथ लाए अपने बैगों में भर ली तथा बराबर की दुकान में स्थित कैंटीन स्वामी साधारणसिर निवासी सोनू के गल्ले में रखे 6 हजार रुपए तथा पान मसाला पैकेट भी लूट लिए, यही नहीं बदमाशों ने वहां मौजूद ग्राहकों को भी नहीं बख्शा, ढाबे में मौजूद 8 ग्राहकों को तमंचे दिखाकर बंधक बना लिया तथा सभी की जेबों में मौजूद करीब 15 हजार रुपयों की नगदी व मोबाइल लूट लिए और जंगल के रास्ते फरार हो गए, लूट का शिकार हुए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास खेतों में कांबिंग की मगर बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका कांबिंग के दौरान पुलिस को ईंख के खेतों से सभी के मोबाइल बरामद हो गए, पुलिस ने सेल्समैन अनिल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताते चलें कि बीते 2 माह में लूट यह सातवीं वारदात है, बदमाश इससे पहले पहाड़पुर स्थित शमशाद के मुर्गी फार्म से शमशाद और मुर्गा व्यवसाई उस्मान से करीब 90 हजार रुपयों की नकदी लूट ली थी, भिक्कनपुर के निकट हाईवे स्थित ताऊ के ढाबे से हजारों की नकदी व वहां मौजूद ग्राहकों से नगदी व मोबाइल लूट लिए थे,नन्हेड़ा बुढडाखेडा मे बन्धक बनाकर गन प्याईन्ट पर हुई लूट, पाण्डौली की लूट,खटोली स्थित अनित की दुकान से करीब 6 हजार रुपयों की नकदी व समान चोरी कर लिया था, नंदनपुर चौक पर बाइक सवार दो राहगीरों से हजारों रुपए की नकदी लूट ली थी, जिनका आज तक थाना पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

-सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।