शादाब ने सपा पर कसा तंज, कहा- जिसकी जवानी मे ही मौत हो जाए वह बुढापा कहां देखेगी

ग़ाज़ीपुर- जिसकी जवानी मे ही मौत हो जाए वह बुढापा कहां देखेगी। यह बात पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने आज गाजीपुर में कही। उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा दिए जा रहे बयान कि सपा कभी बुढ़ी नहीं होगी, पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि जब इनकी जवानी में ही मौत हो जाएगी तो बुढ़ापा देखेंगे कैसे। समाजवादी पार्टी जब बचेगी तब न बुढ़ी होगी। आगामी 9 दिसंबर को लखनऊ में शिवपाल की पार्टी के होने वाले सम्मेलन में गाजीपुर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। यह दावा करते हुए शादाब फातिमा ने कहा कि हमारे मोर्चे को अपार जनसमर्थन मिल रहा है और परिवर्तन प्रकृति का नियम है। सुबे में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर शादाब फातिमा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज के अराजकता भरे माहौल में न बहुजन समाज पार्टी मुंह खोल रही है और न ही समाजवादी पार्टी कोई संघर्ष कर रही है। ऐसे में एक नए मोर्चे की जरूरत आवश्यक हो गई थी। हम लोग जन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे। हमारी रैली जन मुद्दों, अराजकता, महिलाओं के शोषण जैसे मुद्दों को लेकर है। शादाब फातिमा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मैनपुरी की एक सीट छोड़कर पूरे प्रदेश में शिवपाल यादव के मोर्चे के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा का चुनाव वह नहीं लड़ेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिनिधि असलम हुसैन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।