शहर से लेकर देहात तक मे ओवरलोडिंग और फाल्ट से परेशान लाेग

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बिजली विभाग के लिए पूरे बर्ष मे जून, जुलाई और अगस्त महीना सबसे ज्यादा कठिन होते हैं। लेकिन इस बार बिजली कटौती के हाल देखें तो जिले के लोगों के लिए बीते दस दिन किसी बुरे सपने से कम नही रहे हैं। जनरेशन प्लांट से पर्याप्त सप्लाई होने के बावजूद जिले भर में जून के अंतिम सप्ताह से अब तक रोजाना सैकड़ों बार बिजली गुल रही है। ऐसा नहीं कि जनरेशन प्लांट से सप्लाई कम होने की वजह से बिजली कटौती हुई बल्कि ट्रांसफार्मर फुंकने या फिर हाइटेंशन लाइन पर ओवरलोडिंग और सैकड़ों फाल्ट इसकी बड़ी वजह रहे हैं। मंगलवार को भी शहर के सुभाषनगर, कुतुबखाना, पवन विहार, कटरा चांद खां समेत कई मोहल्लों में कहीं बिजली की आवाजाही बरकार रही। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी में भी मोहल्ला भिटौरा, साहूकारा, ठाकुरद्वारा और देहात क्षेत्र के खिरका जगतपुर मे कहीं बिजली की आवाजाही बरकार रही। वहीं, कुछ जगह लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान किया। अब आने वाले दिनों में कई दिन लगातार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। इस दौरान इंसुलेटर पंक्चर होने, ट्रांसफार्मर फुंकने समेत कई फाल्ट होते हैं। ऐसे में अगर बिजली कटौती पर विभाग ने काबू नहीं पाया तो समस्या जल्द बिजली कटौती की समस्या और भी विकराल हो सकती है। जिले भर मे कुल 71 उपकेंद्र हैं। इनमें से 47 ग्रामीण क्षेत्र में और 24 सब स्टेशन नगरीय क्षेत्र मे हैं। यहां जनरेशन प्लांट से करीब 425 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती है। यह आपूर्ति 400 केवीए की लाइन के जरिए 220 केवी से कई चरणों में होते हुए 11 केवी की सप्लाई हाइटेंशन लाइन के जरिए होते हुए घरों तक पहुंचती है। अभी तक सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 30 जून को हुई थी तब बरेली में तीन अलग-अलग हिस्सों में कुल 534 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई। इसके अलावा अन्य दिनों में 250 से 300 मेगा वाट बिजली सप्लाई जनरेशन प्लांट से उपकेंद्रों तक पहुंचती है। हालांकि मंगलवार को एक बार फिर लोड 400 मेगावाट के करीब पहुंचा। 11 केवी लाइन मे फाल्ट होने के बाद आटो ट्रिपिंग के जरिए बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई तो अगले एक सेकेंड में 33 केवी लाइन से आटो ट्रिपिंग होगी। तब इससे संबंधित पूरे क्षेत्र की बत्ती गुल होगी। अगर यहां से भी किसी वजह से आटो ट्रिपिंग न हुई तो 132 केवी लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित होगी। ऐसे में सब स्टेशन से संबंधित पूरे इलाके की बिजली सप्लाई गुल हो जाएगी। इसके बाद एरिया में बिजली कटौती कर फाल्ट दुरुस्त किए जाते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।