शहर मे हो रही खुदाई की वजह से लग रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस कर रही आराम

बरेली। शहर मे जगह जगह हो रही खुदाई के कारण लोगों को धूल मिट्टी के साथ-साथ जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी कांधे पर लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर भर के चौराहों पर तैनात रहते है जो सिर्फ बैठे-बैठे आराम फरमा रहे है। आजकल तो कई ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ-साथ होमगार्ड ड्यूटी पॉइंट पर बाइक पर बैठे रहते है और कानों में एयर फोन लगाकर मोबाइल में वीडियो का लुफ्त उठाते है। उनकी बला से जाम लगता है तो लगता रहे। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। शहर की सड़कों और चौराहों पर ही नहीं अब गलियों मे भी जाम लगने लगा है। जिसका कारण पुलिस अधिकारियों की लापरवाही भी है। शहर के ज्यादातर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। लेकिन वह अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की अनदेखी के चलते ड्यूटी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड सिर्फ साइड मे मोटरसाइकिल पर बैठे रहते है। कुछ तो अपने कान में एयर फोन लगाकर ड्यूटी टाइम तक मोबाइल में मस्त रहते हैं। यही वजह है कि चौराहों पर जाम लगता रहता है। जाम इस वजह से भी लगता है क्योंकि पुलिस रॉन्ग साइड जाने वाली गाडिय़ों को रोकने की भी जहमत नहीं उठाती हैं। शहर में खुदाई की वजह से ट्रैफिक पुलिस को और भी ज्यादा अलर्ट रहना चाहिए। क्योंकि खुदाई की वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अगर यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक भी संजीदा हो जाएं तो शहर में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल सकती है। आपको बता दे कि शहर की चरमराई हुई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडीजी अविनाश चंद्र अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने खुद सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और तत्कालीन एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार को कई दिशा-निर्देश दिए थे। जिन पर अब तक अमल नहीं किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।