भाजपा का चुनाव मे समर्थन किया लेकिन उन्होंने किसानों के साथ छल किया: नरेश टिकैत

बहेड़ी, बरेली। बहेड़ी क्षेत्र के गांव डांडी अभयचंद मे भाकियू नेता रवि ढाका के आवास पर शनिवार की देर रात पहुंचे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने नये कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार की हठधर्मिता पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही। रविवार सुबह पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का समर्थन किया था और इसी ने किसानों के साथ सबसे बड़ा छल कर दिया। इतने दिन से किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रधानमंत्री समस्या को सुनने को तैयार नहीं हैं। विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया जाना उन दलों की मजबूरी है वरना कौन सा मुंह लेकर वे भविष्य में किसानों से वोट मांगने जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत मे सरकार को आंदोलन पर हावी नही होने दिया जाएगा। टिकैत से यह पूछे जाने कि इसेनशियल कमोडिटी अमेंडमेंट एक्ट जो नये कृषि कानूनों का ही एक हिस्सा है। उसे लेकर तो पार्लियामेंट द्वारा गठित की गई तीस सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ने तो उक्त एक्ट का पालन किए जाने की बात कही है। इस कमेटी में भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, एनसीपी, तथा कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के सांसद शामिल है जबकि ये दल किसान आंदोलन का समर्थन भी करते आ रहे है। ऐसे में एक तरफ कानून का समर्थन और दूसरी तरफ आंदोलन का पक्षधर होना किसानों के साथ छल करके आंदोलन की धार कमजोर नही की जा रही है। इस सवाल पर उन्होंने एक मिनट खामोशी बरतकर किसानों के साथ छल होने की बात स्वीकारी। पत्रकार वार्ता के बाद वे साथियों के साथ अमरोहा को रवाना हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।