शहर भर में बंद दुकानों के आगे मोटरसाइकिल व ठेले खड़े रहने से लग रहा जाम

बरेली। बंद दुकानों के सामने वाहन खड़ा करके लोगों ने शहर भर में जगह-जगह मोटरसाइकिल स्टैंड बना दिए हैं। बाकी की जगह ठेले और रिक्शेवाले घेर लेते हैं। इससे बार-बार जाम के हालात बने रहते हैं। लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है कई बार लोगों को बाजार से पैदल गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। शहामतगंज के नमकीन कारोबारी मनोज हीरवानी का कहना है कि शहामतगंज कालीबाड़ी रोड पर सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। शहामतगंज गल्ला मंडी से छोटे बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। अब बंद दुकानों के सामने लोग वाहन खड़े करके इधर उधर चले जाते हैं। इससे कई बार जाम लग जाता है। लोग घंटो जाम से जूझते रहते हैं। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पाता। यातायात पुलिसकर्मी कहने को तो शहामतगंज चौराहे पर खड़े रहते हैं लेकिन जाम खुलवाने की कोशिश नहीं करते। बड़ा बाजार में साड़ियों के थोक कारोबारी प्रदीप मेहरोत्रा का कहना है कि रोस्टर के मुताबिक एक साइड की दुकानें खुलती हैं और दूसरे साइड की दुकानें बंद रहती हैं। बंद दुकानों की साइड में ग्राहक वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे आधा रास्ता ब्लॉक हो जाता है और बाकी रास्ता ठेले वाले घेर लेते हैं। सुबह से शाम तक कई बार जाम के हालात बनते हैं। इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में परेशानी होती है। कई दुकानदार और ग्राहक भी मांस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। शहामतगंज में दाल के थोक कारोबारी राजेश कुमार अग्रवाल का कहना है कि बाजार में जिस साइड की दुकानें बंद रहती हैं। ग्राहक वहां अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं और घंटों बाद लौटते हैं। बाकी रास्ता ठेले वाले घेर लेते हैं। इससे बाजार में अक्सर जाम लग जाता है। इससे बाजार में पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।